कौन थे संजय गाँधी ? कैसे हुई मृत्यु ?

22 May, 2021

संजय गाँधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के छोटे पुत्र थे । उनके पिता का नाम फिरोज गाँधी था । आपात काल के दौरान इंदिरा गाँधी की राजनीति चमकने में संजय गाँधी की अहम भूमिका रही थी और उन्हें इंदिरा गाँधी का राजनीतिक उतराधिकारी समझा जाने लगा था । लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और उनकी मृत्यु अल्पायु में ही एक विमान दुर्घटना में हो गई । अपने पीछे वह अपनी पत्नी, मैनका गाँधी , पुत्र वरुण गाँधी को छोड़ गए ।

जन्म : 14 दिसम्बर 1946 नई दिल्ली
मृत्यु : 23 जून 1980 नई दिल्ली (विमान दुर्घटना द्वारा)
चुनाव क्षेत्र : अमेठी उत्तर प्रदेश
धर्म : हिंदु (पिता का धर्म पारसी)
राजनैतिक दल : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

संजय गाँधी एक युवा राजनेता के रूप में उभरे थे । वह नेहरु गाँधी परिवार से सम्बन्ध रखते थे इसलिए उन्हें किसी भी क्षेत्र में अधिक महेनत करने की जरूरत नहीं पड़ी । वह ऑटो मोबाइल इंजिनियर बनना चाहते थे लेकिन वह इंजीनियर नहीं बन सके । उसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई राजीव गाँधी की तरह कमर्शियल पाईलट बनने की सोची पर यह काम भी उन्हें रास नहीं आया । हाँ इस दौरान वह हेलीकाप्टर उड़ाना और उसके साथ कलाबाजी करना सीख गए । हेलिकप्टर उड़ान उसके साथ कलाबाजी करना ही उनका शौक बन गया । यही शौक उनकी जान भी ले बैठा और अपने साथ फ्लाईंग क्लब प्रशिक्षक सुभाष सेना को भी ले डूबे । उनका हेलिकप्टर क्रेश हुआ उस समय संजय हेलिकप्टर उड़ा रहे थे और कलाबाजी दिखा रहे थे । उस समय सुभाष शिवसेना सुरक्षा का जिम्मा सम्भाल रहे थे । लेकिन संजय गाँधी के लिए सुरक्षा के नियम कोई मायने नहीं रखते थे इसी कारण उनका हेलिकप्टर क्रेश हो गया ।

संजय गाँधी में राजनेता बनने के सभी गुण विद्यमान थे इसलिए वह राजनेता बनने में बड़े पद पर आसीन होना चाहते थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी इनकी माता ने उस समय मारुती कार फैक्टरी लगाई । यह फैक्टरी एक ऐसी कार बना रही थी जो आम लोगों की पहुंच में थी । उस समय उस मारुती उद्योग का मनेजिंग डायरेक्टर राजीव गाँधी को बनाया गया था तब मारुति उद्योग को बहुत ही घाटे का सामना करना पड़ा । फिर राजीव की मृत्यु के बाद कंपनी को जापान की कार बनाने वाली कम्पनी सुजुकी के साथ हाथ मिलाना पड़ा तब नाम मारुति सुजुकी पड़ा जो आज भारत में सबसे अधिक कार बनाने वाली कम्पनी है ।


राजनीति   व्यक्तित्व

Rated 0 out of 0 Review(s)

इस आर्टिकल पर अपनी राय अवश्य रखें !




हाल ही के प्रकाशित लेख

हिंदु धर्म में क्या है जनेऊ का महत्व ? यहां जाने पूरी जानकारी लगभग 7 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

एक शोधपूर्ण सच्चाई ब्राजील की। लगभग 7 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

एक पीढ़ी, संसार छोड़ कर जाने वाली है। कौन है वो लोग ? लगभग 7 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

हाथी का सिर और इंसानी शरीर ! दुनियाँ की पहली प्लास्टिक सर्जरी.. लगभग 7 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

1990 के दशक का जीवन लगभग 7 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

देवता कमरुनाग जी और उनकी झील का इतिहास लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

ऋषि पराशर मंदिर और पराशर झील का इतिहास और कुछ वैज्ञानिक तथ्य । लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

शिकारी माता मंदिर का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य l लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

हिमाचल के इस स्थान में नहीं मनाया जाता दशहरा उत्सव l जाने आखिर ऐसा क्यों होता है ? लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

भगवती भद्रकाली भलेई माता चम्बा का इतिहास लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित
Top Played Radios