योगासन - तनाव व रोंगों से मुक्ति

22 May, 2021

योग का वर्णन वेदों में फिर उपनिषदों में और फिर गीता में मिलता है, लेकिन पतंजलि और गुरु गोरखनाथ ने योग के बिखरे हुए ज्ञान को व्यवस्थित रूप से लिपिबद्ध किया है ।

प्रमुख आसन : किसी भी आसन की शरुआत लेटकर अर्थात श्वासन (चित लेटकर) और मकरासन (औंधा लेटकर) में और बैठ कर दण्डास्न और वज्रासन में खड़े हो कर अर्थात सावधान मुद्रा या नमस्कार मुद्रा से होती है । यहां कुछ आसनों के नाम निम्न है

  1. सूर्य नमस्कार
  2. उत्कटासन
  3. उपधानासन
  4. आकर्णधनुष्टंकारासन
  5. उतान कुक्करासन
  6. उत्तानपादासन
  7. कुर्मासन
  8. कोणासन
  9. गरुड़ासन

इस प्रकार योग आसन उम्र के हिसाब से अलग अलग प्रकार के होते है । जैसे बच्चों के लिए योग आसन, वृद्धों के लिए योग आसन ,गर्भवती महिलाओं के लिए योग आसन, बैठकर करने वाले योग आसन, खड़े हो कर करने वाले योग आसन, पेट के बल लेट कर करने वाले योग आसन विभिन्न बिमारियों को दूर करने के लिए योग आसन, मोटापा दूर करने के वाले योग आसन ।


सेहत   जीवन शैली

Rated 0 out of 0 Review(s)

इस आर्टिकल पर अपनी राय अवश्य रखें !




हाल ही के प्रकाशित लेख

हिंदु धर्म में क्या है जनेऊ का महत्व ? यहां जाने पूरी जानकारी लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

एक शोधपूर्ण सच्चाई ब्राजील की। लगभग 6 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

एक पीढ़ी, संसार छोड़ कर जाने वाली है। कौन है वो लोग ? लगभग 6 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

हाथी का सिर और इंसानी शरीर ! दुनियाँ की पहली प्लास्टिक सर्जरी.. लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

1990 के दशक का जीवन लगभग 6 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

देवता कमरुनाग जी और उनकी झील का इतिहास लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

ऋषि पराशर मंदिर और पराशर झील का इतिहास और कुछ वैज्ञानिक तथ्य । लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

शिकारी माता मंदिर का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य l लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

हिमाचल के इस स्थान में नहीं मनाया जाता दशहरा उत्सव l जाने आखिर ऐसा क्यों होता है ? लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

भगवती भद्रकाली भलेई माता चम्बा का इतिहास लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित
Top Played Radios