सोया चाप - बनाने की आसान विधि

01 June, 2021

सोया चांप एक बेहतरीन शाकाहारी व्यंजन है जो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती है जो प्रोटीन का भरपूर खजाना है जो लोग मांस मछली और अंडे इत्यादि नहीं खाते उन्हें ये व्यंजन बहुत ही लाभप्रद एवं स्वास्थ्यवर्धक सिद्ध होगा। इसे आप घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित सामग्री चाहिए।

  • सोयाबीन - एक कप
  • पानी - चार कप
  • सोया चंक्स न्यूट्री - एक कप
  • मैदा - दो कप
  • नमक - एक चम्मच
  • आइसक्रीम स्टिक - 8

बनाने की विधि : एक बाउल में सोयाबीन लें और इसे पहले अच्छी तरह से धो ले उसके बाद उसमें चार कप गर्म पानी डालें और पूरी रात भिगो दें सुबह पानी को अलग करें और मिक्सी में डालकर पेस्ट बना दे।अब एक बाउल में पानी लें इसमें सोया चंक्स डालें और उन्हें उबलने दें जब सोया चंक्स या न्यूट्री उबल जाए तो उसका सारा पानी निकाल लें और उसमें ठंडा पानी डालें ताकि वह नरम हो जाए सारा पानी निकालने के बाद इन्हें मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें अब दोनों पेस्टों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें इसके बाद इसमें मैदा और नमक अच्छी तरह से मिलाए इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर इसे गूथ दें अब इस गूथें हुए को रोटी की तरह बेल लें और लंबे लंबे बीच में काट लें लंबे स्टिक पर लपेटकर पेन में पानी लें और इसे गर्म करके इसमें स्टिक को डालें और हल्का सा उबालें इसका पानी निकाले और ठंडा होने दें कुछ मिनट के लिए इस को ठंडे पानी में भिगोकर रख दें अब आपकी होममेड चांप खाने को बन के तैयार है ।

आपका डो तैयार करते समय पानी की मात्रा का ख्याल रखें ताकि डो पतला ना हो जाए।


रसोई   जीवन शैली

Rated 0 out of 0 Review(s)

इस आर्टिकल पर अपनी राय अवश्य रखें !




हाल ही के प्रकाशित लेख

हिंदु धर्म में क्या है जनेऊ का महत्व ? यहां जाने पूरी जानकारी लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

एक शोधपूर्ण सच्चाई ब्राजील की। लगभग 6 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

एक पीढ़ी, संसार छोड़ कर जाने वाली है। कौन है वो लोग ? लगभग 6 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

हाथी का सिर और इंसानी शरीर ! दुनियाँ की पहली प्लास्टिक सर्जरी.. लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

1990 के दशक का जीवन लगभग 6 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

देवता कमरुनाग जी और उनकी झील का इतिहास लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

ऋषि पराशर मंदिर और पराशर झील का इतिहास और कुछ वैज्ञानिक तथ्य । लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

शिकारी माता मंदिर का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य l लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

हिमाचल के इस स्थान में नहीं मनाया जाता दशहरा उत्सव l जाने आखिर ऐसा क्यों होता है ? लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

भगवती भद्रकाली भलेई माता चम्बा का इतिहास लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित
Top Played Radios