राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना उत्तर प्रदेश सरकार

22 May, 2021

नेशनल फॅमिली बेनिफिट स्कीम

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय परिवार योजना का उद्देश्य ऐसे गरीब परिवार की सहायता करना है जिनके परिवार के मुखिया की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है और उनके परिवार में कमाने वाला व्यक्ति नही होता, आय का स्त्रोर नहीं होने से बच्चों के पालन पोषण के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है ।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना

मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी की गई

विभाग : समाज कल्याण विभाग

वर्ष : 2021

आवेदन : Online तथा Offline

सहायता राशि : 30,000 /- रु.(तीस हजार रूपये)

उद्देश्य : आर्थिक सहायता देना

योजना का प्रार्थी : BPL परिवार में जीवन यापन करने वाले व्यक्ति

राष्टीय परिवार लाभ योजना हेतु जरुरी दस्तावेज

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आवासीय प्रमाण पत्र
  5. राशन कार्ड पत्र
  6. मुखिया का आयु प्रमाण पत्र
  7. मोबाइल Number
  8. बैंक की पास बुक
  9. उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र
  10. पहचान पत्र
  11. पासपोर्ट साईज की फोटो

शर्तें

  1. योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले ग्रामीण परिवार की वार्षिक आय 46,000 रूपये से कम होनी चाहिए ।
  2. शहरी परिवार की वार्षिक आय 56,000 रूपये से कम होनी चाहिए ।
  3. तहसील स्तर से जारी आय प्रमाण पत्र ही आवेदन फॉर्म पर मान्य होगा ।
  4. आवेदन फॉर्म में आवेदक द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही मानी जाएगी । यदि सत्यापन के समय कोई जानकारी गलत पाई गई तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा ।
  5. UP राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली धन राशि आवेदन करता को आवेदन के 45 दिनों के अंदर ही प्रदान की जाएगी ।

योजनाएं   सरकारी योजनायें

Rated 4.3 out of 3 Review(s)

इस आर्टिकल पर अपनी राय अवश्य रखें !




हाल ही के प्रकाशित लेख

हिंदु धर्म में क्या है जनेऊ का महत्व ? यहां जाने पूरी जानकारी लगभग 7 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

एक शोधपूर्ण सच्चाई ब्राजील की। लगभग 7 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

एक पीढ़ी, संसार छोड़ कर जाने वाली है। कौन है वो लोग ? लगभग 7 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

हाथी का सिर और इंसानी शरीर ! दुनियाँ की पहली प्लास्टिक सर्जरी.. लगभग 7 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

1990 के दशक का जीवन लगभग 7 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

देवता कमरुनाग जी और उनकी झील का इतिहास लगभग 7 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

ऋषि पराशर मंदिर और पराशर झील का इतिहास और कुछ वैज्ञानिक तथ्य । लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

शिकारी माता मंदिर का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य l लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

हिमाचल के इस स्थान में नहीं मनाया जाता दशहरा उत्सव l जाने आखिर ऐसा क्यों होता है ? लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

भगवती भद्रकाली भलेई माता चम्बा का इतिहास लगभग 8 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित
Top Played Radios