वृद्धावस्था पेंशन योजना क्या है ?

22 May, 2021

सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत निरक्षित वृद्धजनों को उनके पालन पोषण हेतु वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू की गई है । इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के निरक्षित वृद्धजनों को निम्न मानकों के अंतर्गत पेंशन प्रदान करने की योजना है ।

पेंशन पाने हेतु नियम :

  1. प्रार्थी की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  2. प्रार्थी BPL परिवार का हो अथवा उसकी मासिक आय 4000/- रूपये तक हो ।
  3. प्रार्थी के कोई पुत्र/पुत्री यदि 20 वर्ष से अधिक आयु के हो किन्तु गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे हो तो ऐसे प्रार्थी को पेंशन से वंचित नहीं कराया जा सकता ।
  4. 60 वर्ष या अधिक आयु के वृद्धजन जो BPL चयनित परिवार के सदस्य न हो उन्हें पेंशन पूरी धनराशी राज्य सरकार द्वारा दी जाती है ।

वृद्ध पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशनर को रूपये 120 प्रतिमाह पेंशन दिए जाने का प्रावधान है । 60 वर्ष से 79 आयु तक BPL लाभायियों को केंद्र सरकार द्वारा रूपये 200 प्रति माह तथा राज्य सरकार द्वारा रूपये 1000 प्रतिमाह पेंशन दि जाती है । इसी प्रकार 80 से अधिक आयु के BPL प्रार्थी को कुल 1200 रूपये जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 500 रूपये प्रतिमाह तथा राज्य सरकार द्वारा 700 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है ।


योजनाएं   सरकारी योजनायें

Rated 0 out of 0 Review(s)

इस आर्टिकल पर अपनी राय अवश्य रखें !




हाल ही के प्रकाशित लेख

हिंदु धर्म में क्या है जनेऊ का महत्व ? यहां जाने पूरी जानकारी लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

एक शोधपूर्ण सच्चाई ब्राजील की। लगभग 6 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

एक पीढ़ी, संसार छोड़ कर जाने वाली है। कौन है वो लोग ? लगभग 6 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

हाथी का सिर और इंसानी शरीर ! दुनियाँ की पहली प्लास्टिक सर्जरी.. लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

1990 के दशक का जीवन लगभग 6 माह पहले जीवन शैली में सम्पादित

देवता कमरुनाग जी और उनकी झील का इतिहास लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

ऋषि पराशर मंदिर और पराशर झील का इतिहास और कुछ वैज्ञानिक तथ्य । लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

शिकारी माता मंदिर का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य l लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

हिमाचल के इस स्थान में नहीं मनाया जाता दशहरा उत्सव l जाने आखिर ऐसा क्यों होता है ? लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित

भगवती भद्रकाली भलेई माता चम्बा का इतिहास लगभग 6 माह पहले धर्म एवं संस्कृति में सम्पादित
Top Played Radios